logo

जोधपुर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प -यात्रियों को मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं जोधपुर,24 जून (जगमालस

जोधपुर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प
-यात्रियों को मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं


जोधपुर,24 जून (जगमालसिंह राजपुरोहित)|
रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत केंद्र सरकार ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर चयनित 15 रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए 272 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इसके साथ ही इन स्टेशनों के आधुनिकीकरण का कार्य चरणबद्ध तरीके से आरंभ किया जा रहा हैं।
डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के एक हजार छोटे लेकिन महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों के विकास की कार्य योजना के तहत जोधपुर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है जिनके पुनर्विकास व यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगभग 272 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। योजना के प्रथम चरण में स्टेशन कार्यालयों को शिफ्ट किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना इसी वर्ष क्रियान्वित की जाएगी तथा इन स्टेशनों का सर्वे करवा लिया गया है । पुनर्विकास होने के बाद इन स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

डीआरएम ने बताया कि रेल मंत्रालय की अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत जोधपुर मंडल के 15 प्रमुख स्टेशन नागौर, नोखा, बाड़मेर, मेड़ता रोड, जालोर, मारवाड़ भीनमाल,डीडवाना, गोटन, सुजानगढ़, रामदेवरा, बालोतरा,रेन,फलोदी,डेगाना और देशनोक शामिल हैं।

230
17923 views
  
2 shares